सोशल मीडिया पर on driving live अब खतरनाक!


वाहन चलाते समय FB live का शौक युवाओं को पड़ेगा महंगा 

UK पुलिस का बेहद संजीदा व महत्वपूर्ण अभियान 

पूरे देश में है ऐसे ही अभियान की जरूरत 


लखनऊ। उत्तराखंड के पौड़ी से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब वहां वाहन चलाते समय फेसबुक लाइव का शौक युवाओं को महंगा पड़ने वाला है। इसके लिए पुलिस की मीडिया सेल को विशेष तौर पर लगाया गया है। यही कवायद उत्तर प्रदेश के साथ ही यदि पूरे देश में शुरू कर दी जाती है तो परिणाम बेहद सुखद व उत्साहजनक होंगे। 

दरअसल उत्तराखंड के जनपद पौढ़ी की एसएसपी पी रेणुका देवी का कहना है कि 
युवाओं का यह शौक अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Media सेल का रहेगा पहरा 
जनपद पौढ़ी की मीडिया सेल अब वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखेगी। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि अक्सर वाहन चलाते हुए फोन का प्रयोग या सोशल मीडिया का प्रयोग आम बात हो गई है। इससे अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वाहन चलाते समय सोशल मीडिया या फोन का प्रयोग करने वाले व्यक्ति अन्य व्यक्तियों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। एसएसपी ने बताया कि वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया में लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुख्यालय में टीम गठित की गई है। इस प्रकार का कृत्य वाहन अधिनियम के तहत अपराध है। ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार