UP news at 10 PM

UP रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें.............
   
लखनऊ- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई,विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत किया गया,कुल 52 अभियोग पंजीकृत किए गए,बिना मास्क 1137 व्यक्तियों को चालान किया,पुलिस ने 119600 रूपए जुर्माना वसूला,नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई,लखनऊ पुलिस ने 2590 वाहनों का चालान किया,8 वाहन सीज कर सख्त कार्रवाई की गई।

लखनऊ- जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही,कोरोना मरीजों मिलने पर भी सील नहीं किया,कोरोना मरीजों के इलाका सील नहीं किया गया,4 पुलिसकर्मी,एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मिला
मोहनलालगंज में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा,कई पुलिसकर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे ,अभी तक सेनेटाइजेशन का कार्य भी नहीं कराया।

लखनऊ- कमिश्नर ने अब भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा ,अपराधियों के साथ भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा,सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई की,एक दर्जन भू-माफियाओं पर 8 मुकदमे दर्ज किए
गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज केसों की लिस्ट,भूमाफियाओं की लिस्ट जारी की गई।

लखनऊ- मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी, प्रदेश में कल भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई, विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया,  कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर में भारी बारिश की चेतावनी।   

लखनऊ- यूपी के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान भी संक्रमित, मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली,  मंत्री चेतन चौहान को कोरोना की पुष्टि, आज सुबह सिविल अस्पताल से हुई जांच।

लखनऊ- लखनऊ में आज 154 सैंपल पॉजिटिव मिले,सर्विलान्स,कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर 708 सैंपल लिए,KGMU में 708 सैंपलों में 154 पॉजिटिव मिले,लखनऊ में लगातार कोरोना मरीज बढ़े रहे हैं, लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में मिले मरीज। 

बरेली- बरेली में 9 नए कोरोना मरीज मिले,m5 स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि,ACMO डॉ.रंजन गौतम का स्टाफ संक्रमित,ACMO डॉ.रंजन गौतम कल आए थे पॉजिटिव,बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या 540,बरेली में कोरोना से अबतक 18 मौतें,ACMO डॉ.रंजन गौतम ने दी जानकारी। 

कानपुर- कानपुर पुलिस का नया कारनामा सामने आया,अब गुड्डन त्रिवेदी को निर्दोष बताया,पहले त्रिवेदी को दुबे गैंग का मेंबर बताया था,देशभर की पुलिस को त्रिवेदी का अलर्ट भेजा था,आज मुंबई ATS ने उसी आधार पर पकड़ा,जांच हुई तो पता चला त्रिवेदी निर्दोष है,हत्याकांड में त्रिवेदी शामिल नहीं था,पुलिस पोस्टर में उसको वांछित बताया था।

कानपुर- मुंबई से सोनू,गुड्डन की गिरफ्तारी का मामला, गिरफ्तारी के मामले में पुलिस का प्रेस नोट, विकास के पुराने गैंग के दोनों सदस्य- पुलिस, अभियुक्त चौबेपुर मामले में वांछित नहीं-पुलिस, इनकी भूमिका की गहराई से जांच हो रही-पुलिस।    
 
फतेहपुर- दबंगों ने गरीब की जमीन पर किया कब्जा, लॉकडाउन के दौरान जमकर लहराए असलहे, असलहे के बल पर गरीब की कुटिया गिराई, एक दर्जन से अधिक दबंग कैमरे में कैद, खखरेरु थाना क्षेत्र के गेरिया गांव का मामला।

बुलंदशहर- लापता किसान का शव मिलने से हड़कंप, डंडे से पीटकर की गई किसान की हत्या, गांव से 2 किमी दूर जंगल में मिला शव, मृतक किसान पर एसिड पर डाला गया, पहासू थाना क्षेत्र के जटोला का मामला।

बलरामपुर- बलरामपुर में कोरोना से एक और मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत,जिले में कोरोना से अबतक 3 की मौत, बलरामपुर के शिवपुरा क्षेत्र का था मृतक, सीएमओ धनश्याम सिंह ने की पुष्टि।      
 
लखीमपुर- कूड़े के ढेर में मिले दवा के पैकेट, 5 बोरों में भरकर मिली अंग्रेजी दवाएं, ACMO ने शुरु की मामले की जांच, लखीमपुर की देवकली रोड का मामला।

मेरठ- IIT छात्र की शराब पार्टी के बाद हत्या,दोस्तों ने ही गोली मारकर की हत्या,शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में फेंके, JCB से शव के टुकड़े तलाश रही पुलिस,आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूला,4 आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ,कंकरखेड़ा के छात्र की रोहटा में की हत्या।

बलिया- कमिश्नर आजमगढ़ ने ली अधिकारियों की बैठक,कोविड-19 पर समीक्षा कर भ्रमण पर निकले,भ्रमण के दौरान वार्डों में गंदगी का अंबार ,EO नगर पालिका को जमकर लगाई फटकार , मलिन क्षेत्रों में DM को मास्क वितरण के निर्देश,मलिन बस्तियों में कोरोना टेस्ट के भी निर्देश।

प्रयागराज- तीन लोगों को डकैती के जुर्म में सजा रद्द,HC ने सजा रद्द कर रिहाई का दिया निर्देश,कोर्ट ने कहा 3 लोगों से नहीं होती डकैती,डकैती के लिए 5 या अधिक होना जरूरी-HC, जस्टिस सौरभ शमशेरी की पीठ ने दिया आदेश।

नोएडा - 25 हजार का इनामी राजा बाबू गिरफ्तार, 2018 में पत्नी की हत्या कर था फरार,सिलेंडर से वार कर की थी पत्नी की हत्या,सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सलारपुर से पकड़ा।

प्रयागराज- अपहरण के आरोपी को कोर्ट से मिली राहत,HC ने उम्रकैद की सजा घटाकर 7 साल की,7 साल पूरे होने पर तत्काल रिहाई के निर्देश,ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा,याची गुड्डू उर्फ नितिन सिंह की याचिका,2005 को फतेहपुर थाने में दर्ज हुई थी FIR,जस्टिस गोविंद माथुर की पीठ ने दिया आदेश।

हरदोई- पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप मामला,सीओ हरपालपुर ने की पूरे प्रकरण की जांच,जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट-CO,दोनों पक्षों के दो-दो लोगों पर मुकदमा दर्ज,पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप गलत-CO
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार