Tik Tok Star सिया कक्कड़ ने लगाई फांसी
Tik Tok Star सिया कक्कड़ ने फांसी लगाकर किया Suicide
हर महीने कमाती थी 1.50 लाख
Sanjay Saxena
नई दिल्ली। सोशल मीडिया की मशहूर टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदकुशी कर ली। वह 16 साल की थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। सिया का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
पूर्वी दिल्ली स्थित गीता कॉलोनी इलाके में सिया कक्कड़ ने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। टिक टॉक पर सिया के 11 लाख फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम पर भी करीब 91 हजार लोग उससे जुड़े हुए थे। एक दिन पहले बुधवार को वीडियो अपलोड करने बाद बेहद खुश नजर आ रही सिया ने खुदकशी क्यों की? पुलिस जांच में जुट गई है।
अपने इंस्टाग्राम अकउांट पर सिया कक्कड़ ने आखिरी तस्वीर 15 मई को साझा की थी। टिक टॉक वीडियो बनाकर सिया महीने के एक से डेढ़ लाख रुपए तक कमा लेती थीं।
मिल रही थी धमकी?
इस मामले में पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि सिया को कुछ लोग धमकियां दे रहे थे। इससे वह परेशान थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस पर किसी तरह की टिप्पणी की जा सकती है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
चीन के बहिष्कार का मामला तो नहीं!
वैश्विक स्तर पर कोरोना को लेकर फजीहत झेल रहे चीन के हाल ही में भारत की सीमा पर बवाल के बाद परिस्थितियों में बदलाव आया है। पूरे देश में चीन व चीनी सामान के बहिष्कार ने जोर पकड़ लिया है। इसी तरह मोबाइल एप्प भी हैं। tiktok वहीं का प्रोडक्ट है। सम्भव है कि सिया को इस बात से धक्का लगा हो। भविष्य में इसके बंद होने से खुद के लाखों रुपए के नुकसान का डर सता रहा हो! इस वजह से वो डिप्रेशन में चली गई हों।
----
Comments
Post a Comment