अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई 

अब नोएडा में भी छोटी की गई मेहमानों की list 

नोएडा। अब जिले में होने वाले शादी समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे। इससे पहले सरकार ने शादी समारोह सहित अन्य दूसरे कार्यक्रमों में 200 लोगों के शिरकत करने की अनुमति दी थी। 

कोरोना के कारण बदली रणनीति 

दिल्ली के बाद अब नोएडा जिला प्रशासन ने भी शादी समारोह में मेहमानों की लिस्ट पर कैची चला दी है। नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने शनिवार को इस बारे में एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे। शासन के इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

जनता से सहयोग करने का आह्वान 

जिलाधिकारी ने सहयोग करने का आह्वान करते हुए जिले के सभी लोगों से कहा है कि आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में 100 से ज्यादा शख्स हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

--------

अब नोएडा में भी छोटी की गई मेहमानों की list 


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धजन ऑनलाइन दे सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र

ATM से ₹ 5 हजार से अधिक की निकासी पर लगेगा शुल्क !

योगी की हिदायत: DM SP खुद रिसीव करें सीयूजी नम्बर की हर कॉल